PM Modi: भूटान की सफल यात्रा से स्वदेश लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिन की भूटान यात्रा करने के बाद थिंपू से दिल्ली आ गए हैं, इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम शेरिंग टोबगे के साथ थिंपू में ‘ज्ञाल्त्सुएन जेत्सुन पेमा मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल’ का उद्घाटन किया।

भूटान के राजा वांगचुक ने एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी को देश के सबसे बड़े सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्ल्यालपो’ से सम्मानित किया, यह सम्मान पाने वाले वे पहले विदेशी बन गए। इसके बाद पीएम मोदी ने सोशल पर लिखा कि “मैं भूटान के महामहिम राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करते समय हवाई अड्डे पर आने के विशेष भाव से सम्मानित महसूस कर रहा हूं।यह बेहद खास भूटान यात्रा रही है. मुझे महामहिम राजा, प्रधान मंत्री से मिलने का अवसर मिला @tsheringtobgay और भूटान के अन्य प्रतिष्ठित लोग। हमारी बातचीत से भारत-भूटान मित्रता में और भी मजबूती आएगी।’ मैं ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो से सम्मानित होने के लिए भी आभारी हूं।

इसके साथ ही लिखा कि “मैं गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए भूटान के अद्भुत लोगों का बहुत आभारी हूं। भारत भूटान के लिए हमेशा एक विश्वसनीय मित्र और भागीदार रहेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *