New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, स्वच्छता और साफ-सफाई से जुड़ी 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कई परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया।
‘स्वच्छ भारत दिवस’ कार्यक्रम में भारत की एक दशक की स्वच्छता उपलब्धियों और हाल ही में संपन्न “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का प्रदर्शन किया गया, लॉन्च की गई परियोजनाओं में अमृत और अमृत 2.0 के तहत शहरी जल और सीवेज सिस्टम को बढ़ाने के उद्देश्य से 6,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाएं शामिल हैं।
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत गंगा बेसिन क्षेत्रों में पानी की क्वालिटी और वेस्ट मैनेजमेंट में सुधार के लिए 1,550 करोड़ रुपये से ज्यादा की 10 परियोजनाएं शामिल हैं। गोबरधन योजना के तहत 1,332 करोड़ रुपये से ज्यादा की 15 संपीड़ित बायोगैस (सीबीजी) संयंत्र परियोजनाएं शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “आज के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर, आज स्वच्छता से जुड़े करीब 10 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की भी शुरुआत हुई है। मिशन ‘अमृत’ के तहत देश के अनेक शहरों में वॉटर और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे। नमामि गंगे से जुड़ा काम हो या फिर कचरे से बायो गैस पैदा करने वाले गोबरधन प्लांट। ये काम स्वच्छत भारत मिशन को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा और स्वच्छत भारत मिशन जितना सफल होगा, उतना ही हमारा देश ज्यादा चमकेगा। आज से एक हजार साल बाद भी जब 21वीं सदी की भारत का अध्यन होगा, तो उसमें स्वच्छ भारत अभियान को जरूर याद किया जाएगा।”