Gandhi Jayanti: पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने महात्‍मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

Gandhi Jayanti: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी, लाल बहादुर शास्त्री ने अपने जीवन को देश के सैनिकों, किसानों और गौरव के लिए समर्पित किया।

पीएम मोदी कहा कि महात्मा गांधी को सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा।

उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी ने “जय जवान, जय किसान” का नारा बुलंद किया और उनकी सादगी और ईमानदारी ने उन्हें बड़े स्तर पर सम्मान दिलाया, दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री के स्मारक पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इसके साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी, महात्मा गांधी की जयंती देशभर में ‘गांधी जयंती’ के नाम से मशहूर है।

राष्ट्रपिता कहलाने वाले गांधीजी ने सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों का दृढ़ता से पालन किया। इससे दुनिया भर के नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रेरणा मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *