Pune: महाराष्ट्र के पुणे जिले में सुबह एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, इसके हाद उसमें आग लग गई, जिसमें दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दिल्ली की प्राइवेट कंपनी हेरिटेज एविएशन का हेलीकॉप्टर पुणे के ऑक्सफोर्ड काउंटी गोल्फ कोर्स हेलीपैड से उड़ान भरकर मुंबई के जुहू जा रहा था, तभी सुबह सात बजकर 40 मिनट पर क्रैश हो गया।
पुलिस के मुताबिक यह घटना गोल्फ कोर्स के नजदीक बावधान एरिया में पहाड़ी के पास हुई, पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड़ ने बताया कि हेरिटेज एविएशन का हेलीकॉप्टर ऑक्सफोर्ड काउंटी गोल्फ कोर्स के हेलीपैड से उड़ान भरकर बावधान के पास पहाड़ी इलाके में क्रैश हो गया, जिससे हेलीकॉप्टर में सवार दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गई।
नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारी ने भी बताया कि ये घटना सुबह 7.40 बजे हुई और उन्होंने पुष्टि की कि हादसा अगस्ता 109 हेलीकॉप्टर हेरिटेज एविएशन में हुआ। पुलिस ने बताया कि क्रैश होने के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई। तुरंत दमकल की गाड़ियां और पानी के टैंकर मौके पर पहुंच गए, शुरुआती जानकारी से पता चला है कि इलाके में कोहरे की वजह से हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।
डीसीपी विशाल गायकवाड़ ने कहा कि “बावधन इलाके में ऑक्सफोर्ड हेलीपैड है, जहां से हेरिटेज एविएशन का प्राइवेट हेलीकॉप्टर साढ़े सात बजे उड़ान भरा था। उसके बाद हमें जानकारी है कि वो क्रैश हुआ है और उसमें तीन कैजुअल्टी है। तीन डेड बॉडी हमने हॉस्पिटल में भेजी हैं। लगभग सुबह 7.40 की ये घटना है। उसके बाद हमें जानकारी मिले, हमने यहां रेस्क्यू किया। तीन डेड बॉडी हमने दो पायलट और एक इंजीनियर उसको निकाला।”