Odisha: मिसाइल-आधारित कम भार वाली आयुध प्रणाली ‘स्मार्ट’ का सफल परीक्षण

Odisha: भारत ने ओडिशा के तट पर डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वीप से मिसाइल-आधारित कम भार वाली आयुध प्रणाली‘‘सुपरसोनिक मिसाइल-असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो’’ (स्मार्ट) का सफल परीक्षण किया। एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रणाली को सुबह करीब आठ बजकर 30 मिनट पर ग्राउंड मोबाइल लॉन्चर से लॉन्च किया गया, रक्षा अधिकारी ने कहा कि इस परीक्षण में निकासी, रफ्तार नियंत्रण जैसे कई मानकों को भी परखा गया और नतीजे उत्साहवर्द्धक रहे।

उन्होंने कहा कि ‘स्मार्ट’ नई पीढ़ी की मिसाइल-आधारित कम भार वाली एक आयुध प्रणाली है, जिसमें एक हल्का टॉरपीडो लगाया जाता है और इस टॉरपीडो का इस्तेमाल पेलोड की तरह होता है। इसे भारतीय नौसेना की पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमता को कम वजन वाले हल्के ‘टॉरपीडो’ की पारंपरिक सीमा से कहीं ज्यादा बढ़ाने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने डिजाइन और विकसित किया है।

‘सुपरसोनिक मिसाइल-असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो’ पैराशूट-आधारित रिलीज सुविधा के साथ पेलोड के रूप में उन्नत हल्के भार वाले टॉरपीडो को ले जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *