NMRC Board: एनएमआरसी बोर्ड ने नोएडा एक्सटेंशन में मेट्रो के प्रवेश की योजना को दी मंजूरी

NMRC Board: नोएडा मेट्रो रेल निगम यानी एनएमआरसी ने नोएडा एक्सटेंशन में अपने नेटवर्क का विस्तार करने के लिए डीपीआर को मंजूरी दे दी। नोएडा एक्सटेंशन, जिसे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नाम से भी जाना जाता है। यहां लाखों लोग रहते हैं। लेकिन यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी है। इलाके में मेट्रो कनेक्टिविटी और बस सेवा के लिए पिछले कुछ सालों में लोगों ने कई बार विरोध-प्रदर्शन किए।

डीएमआरसी की ओर से अब नई डीपीआर तैयार की जा रही है। इसे आगामी बोर्ड में रखा जाएगा, यहां से मंजूरी के बाद इसे सरकार के पास भेजा जाएगा। एक्वा लाइन विस्तार में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए मेट्रो के रूट की डीपीआर पहले से तैयार है। डीपीआर में सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-2 तक का रूट प्रस्तावित है, जिसमें पांच स्टेशन हैं।

इनमें नोएडा में सेक्टर-122 और सेक्टर-123, जबकि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के क्षेत्र में सेक्टर-4, ईकोटेक-12 और सेक्टर-2 की लोकेशन चिह्नित है। इस कॉरिडोर की लंबाई 9.605 किमी होगी। अधिकारी ने बताया कि नोएडा सेक्टर-61 स्टेशन एनएमआरसी की एक्वा लाइन और दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के बीच इंटरचेंज स्टेशन के रूप में काम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *