Jammu-Kashmir: जम्मू जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई, जिससे सात लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना जिले के चोकी चोरा इलाके में तंगली मोड़ पर हुई, उन्होंने बताया कि बस लगभग 150 फुट गहरी खाई में जा गिरी।
इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए है, बस तीर्थयात्रियों को हरियाणा के कुरुक्षेत्र से जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के शिव खोरी ले जा रही थी।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है, घायलों को अखनूर अस्पताल और जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।