Almora: सोमेश्वर क्षेत्र में जंगलों का जलना जारी, धुंध से आम जनता और वन्य जीव परेशान

Almora: सोमेश्वर में छतार के जंगल में लगी दावाग्नि ने विकराल रूप ले लिया, वन विभाग के खोड़िया बीट में लगी आग के चपेट में वन पंचायत गुरुड़ा का जंगल भी आ गया, महिला मंगल दल और वन पंचायत के सदस्यों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की, आग को कन्या हाई स्कूल और आबादी क्षेत्र में फैलने से रोक लिया।

बौरारौ घाटी में एक सप्ताह में दावाग्नि में लाखों की वन संपदा जलकर राख हो गई है। समूचे क्षेत्र में गहरी धुंध छाने तथा उड़ती राख से आम जनता तथा वन्य जीव भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। सोमेश्वर क्षेत्र के लमगड़ा बीट, खोड़िया बीट, बैंगनिया बीट, ऐड़ाध्यो और गणनाथ के जंगलों में आग लगी हुई है। वन विभाग के कर्मचारी सीमित संसाधनों के साथ जगह-जगह लगी आग को बुझाने में दिन रात लगे हैं। लेकिन तेज हवाओं के कारण आग बुझाने में लाचार साबित हो रहे हैं।

आग के कारण पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, उप जिला चिकित्सालय ने बताया कि अस्पताल में आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ और चर्म रोग से जुड़े रोगियों की संख्या बढ़ रही है। हवा में कार्बन और धुंए की मात्रा अधिक होने के कारण आंखों, सांस लेने और स्किन एलर्जी से जुड़ी बीमारियां बढ़ जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *