Gujarat: जनजातीय युवाओं के लिए विदेश मंत्री ने स्किल सेंटर की शुरुआत की

Gujarat:  गुजरात के नर्मदा जिले में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास एकता नगर में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्थानीय आदिवासी युवाओं को ट्रेनिंग देने के मकसद से स्किल सेंटर की शुरुआत की। टाटा ग्रुप की कंपनी आईएचसीएल के शुरू किए गए इस हॉस्पिटैलिटी स्किल सेंटर में सालाना 120 आदिवासी युवाओं को ट्रेंड किया जाएगा।

जयशंकर ने विदेशी सैलानियों के बीच स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में युवाओं को ट्रेंड करने की अहमियत पर जोर दिया। विदेश मंत्री ने कहा कि “यहीं अगर लोकल लोग जो हैं उनकी स्किल डेवलपमेंट हो यहीं उनकी रोजगारी हो और एक किस्म का इलाके का ब्रांडिंग भी हो जाता है। तो आज में आईएचसीएल की बहुत सराहना करूंगा कि बहुत सीरियसली लिया है होटल भी बन रहा है, साथ ही साथ स्किल सेंटर भी बन रहा है तो मुझे लगता है कि अगले एक साल के अंदर इसका पूरा परिणाम आप देख पाएंगे।”

जयशंकर ने ट्रेनिंग के लिए चुने गए पहले बैच के छात्रों के साथ बातचीत कर उनकी राय जानी और कहा कि हमें वह लोग चाहिए कि इनका जो ट्रेनिंग जो अभी आप देख रहे थे कुछ जो है फ्रंट ऑफिस का कोर्स, कुछ जो है फूड और बेवरेज की सर्विंग कैसे करनी है और एक तो है कि पब्लिक को सुविधा मिले और उसका दूसरा पहलू ये है कि यहां के लोग जो हैं उनको लगना चाहिए कि जो भी प्रगति है उसके वो भी हिस्सेदार हैं। उसका उनको भी लाभ हुआ।”

गुजरात से राज्यसभा सदस्य जयशंकर ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत नर्मदा जिले के चार जनजातीय गांवों को गोद लिया है, जीएमआर के चलाए जा रहे स्किल डेवलपमेंट सेंटर के बाद ये दूसरा सेंटर है जिसे एकता नगर में खोला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *