Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के गुना जिले में चुनाव प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अगर वो कांग्रेस नहीं छोड़ते तो मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना लागू नहीं हो पाती।
मधुसूदनगढ़ की रैली में सिंधिया ने कहा कि किसानों के हित के लिए कांग्रेस छोड़ना बहुत जरूरी था, बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया चांचौड़ा से बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका मीणा के समर्थन में रैली करने पहुंचे थे।
सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने अच्छा काम नहीं किया है, इसलिए मध्यप्रदेश और देश की दुर्गति हो गई थी। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के क्षेत्र में सभा कर रहे सिंधिया ने उनके कार्यकाल की कमियां गिनाईं।
Madhya Pradesh: 
कई बार मंच से दिग्विजय सिंह की आवाज निकालते हुए सिंधिया ने कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ छोटे-बड़े भाई की जोड़ी है। अगर कांग्रेस की सरकार मध्य प्रदेश में बन गई तो जनहित की सभी योजनाएं पूरी तरह बंद हो जाएंगी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि “यह चुनाव बीजेपी बनाम कांग्रेस का नहीं है। मेरे मधुसूदनगढ़वासियो, मेरी अपील सुनो। ये चुनाव आपके बूढ़े माता-पिता के भविष्य को सुरक्षित करने के बारे में है।”