Haryana: हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज पंचकूला के माजरा मेहताब गांव में हॉट एयर बैलून सफारी की शुरूआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सुविधा ज्यादातर हाई-एंड पर्यटकों के लिए है और किराया लगभग 13 हजार रुपये प्रति व्यक्ति है।
कालका से पिंजौर के बीच हॉट एयर बैलून एडवेंचर शुरू किया गया, हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ पर्यटन मंत्री कवंर पाल गुर्जर और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने भी सफर किया. इसके बाद मनोहर लाल ने कहा कि बहुत अच्छा अनुभव रहा, साथ ही हॉट बलून एक मौसम और एक स्थान की जरूरत होती है तो पिंजौर का चुनाव किया गया.
उन्होंने कहा कि हॉट एयर बैलून को हवा की जरूरत होती है , हवा तेज ना हो , बैलून ऊपर और नीचे किया जा सकता है. लेकिन उसकी डायरेक्शन हवा के हिसाब से चलती है, जो डेस्टिनेशन लेकर चलता है वह हवा के चलते बदल जाता है. इसके साथ ही हमारा डेस्टिनेशन एयरस्ट्रिप था लेकिन हवा की डायरेक्शन बदल गई फिर हमने पिंजोर गार्डन में लैंडिंग का सोच , लेकिन हवा बदल गई और हम खेतों में उतरे. समय पूरा होने के बाद जहां भी जगह मिलती है वहां पर लैंड किया जाता है.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जब आसमान में गए थे तो बहुत अच्छा पर्यावरण देखने को मिला, जमीन से करीबन 200 से 300 मीटर ऊपर गए थे एक अच्छा अनुभव रहा प्रदेश के टूरिज्म में अहम भूमिका निभाएंगे. बहुत सारे जंगली पशु दिखाई दिए। वन क्षेत्र में इस तरह का आनंद बहुत अच्छा लिया जा सकता है.
Haryana:
मनोहर लाल ने बताया कि “यह चर्चा बहुत दिनों से कंपनी के साथ चल रही थी हालांकि वायबल उनको ये प्रोजेक्ट नहीं था लेकिन हमने शुरू किया। हमने यहां पर वीजीएफ के नाते जो लॉस है दो साल तक हरियाणा सरकार देगी। उनके साथ बातचीत होने के बाद आज ये हॉट एयर बैलून का एक प्रोजेक्ट, इसको आज शुरू किया गया है। मौसम की स्थिति और हवा की दिशा के कारण ये सवारी आमतौर पर सूर्योदय से पहले शुरू होती है। उसके मुताबिक ये सपटेबल जगह मिली है हाई-एंड के जो टूरिस्ट होते है उनके लिए ये सर्विस है।”