Bappi Lahiri Death: बप्पीं दा को दी जा रही है आखिरी श्रद्धांजलि, कल होगा अंतिम संस्कार

बॉलिवुड के दिग्‍गज सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लहिरी ने 69 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 80 और 90 के दशक में भारत में डिस्को संगीत को अपनी शानदार आवाज और दमदार म्यूजिक से मशहूर किया और लोगों को डिस्को डांसर बनाया। उन्‍होंने ही भारतीय सिनेमा की पहचान डिस्‍को म्‍यूजिक से करवाई थी। उन्होंने कई को शानदार और एवरग्रीन गाने दिए हैं। 

बप्‍पी दा ने मंगलवार आधी रात को आखिरी सांसें ली। वह मुंबई के जुहू स्‍थ‍ित क्रिटी केयर अस्‍पताल में भर्ती थे। डॉक्‍टरों ने बताया कि उनकी मौत ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया के कारण हुई है। वह बढ़ती उम्र के साथ कई तरह की स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी दिक्‍कतों का सामना कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक, बप्पी दा का अंतिम संस्कार आज ना होकर गुरुवार को होगा।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका से लौट रहे उनके बेटे का इंतजार किया जा रहा है। सिंगर के बेटे के आने पर ही बप्पी दा का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बप्‍पी दा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इमोशनल होकर ट्वीट किया और संगीत के इस महारथी को श्रद्धांजलि दी।

बॉलीवुड के कई सितारे उनके घर जाकर दिग्गज गायक के निधन पर शोक जाता रहे हैं। मशहूर अभिनेत्री काजोल मां तनुजा के साथ बप्पी लहरी के घर पहुंची हैं। उन्होंने गायक के घर पहुंचकर शोक जताया है। वहीं मशहूर गायिका अलका याज्ञनिक ने भी बप्पी लहरी के घर पहुंचीं और परिवार के साथ दुख साझा किया है। दिग्गज अभिनेत्री पूनम ढिल्लों और लोकप्रिय ग़ज़ल गायक तलत अज़ीज़ बप्पी लाहिरी के आवास पर उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। वहीं सोशल मीडिया पर भी दिग्गजों अभिनेताओं से लेकर सभा कलकार बप्पी दा के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *