Bollywood: साउथ की सेंसेशन कही जाने वाली रश्मिका मंदाना इन दिनों अपने एक डीपफेक वीडियो (Deepfake Video) की वजह से चर्चा में हैं. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी इस वीडियो पर आपत्ती जताई है और लीगल एक्शन की मांग की है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में किसी और महिला के चेहरे पर एआई की मदद से रश्मिका का चेहरा लगा दिया गया है.
Bollywood: 
वीडियो इतना वायरल हुआ कि ये अमिताभ बच्चन तक भी पहुंच गया. उन्होंने इस डीपफेक वीडियो को एक्सपोज़ करने वाले ट्वीट को कोट ट्वीट करते हुए लिखा, “हां ये कानूनी कार्रवाई के लिए मजबूत केस है.” हालांकि रश्मिका ने अपने इस डीपफेक वीडियो पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है