Delhi: दिल्ली में आज सुबह भी सर्द और धुंध भरी रही, शहर में पारा 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया। सुबह आठ बजे राष्ट्रीय राजधानी में तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रहा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक आनंद विहार और द्वारका सेक्टर आठ सहित कई जगहों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह आठ बजे ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा।
वहीं अशोक विहार, जहांगीरपुरी, मुंडका, रोहिणी, वजीरपुर, बवाना, आईटीओ में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया।
निवासियों का कहना है कि “इस बार ठंड बहुत ज्यादा पड़ी है, पहले से। हलांकि पहले कभी इतनी एक्सपीरिएंस की नहीं है दिल्ली में। इस बार ज्यादा हो गई है। ज्यादातर तो होती बोर्नफायर और सुबह-सुबह निकलो तो चाय चल जाती है या फिर काम पर नहीं जा रहे तो घर पर रजाई में लेटे रहो।”
बता दे कि 0 से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।