Delhi: नई दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाली रिपब्लिक डे परेड के लिए सुरक्षाबलों के जवान अलग-अलग टुकड़ियों में घने कोहरे के बीच हर सुबह रिहर्सल कर रहे हैं। आज भी कर्तव्य पथ पर सुरक्षाबलों की कई टुकड़ियों ने अपने-अपने बैंड के साथ अलग-अलग धुन पर परेड की रिहर्सल की।
परेड में शामिल होने वाली सुरक्षा बलों की टुकड़ियों को सुबह-सुबह कर्तव्य पथ समेत इंडिया गेट के आसपास की सड़कों पर घने कोहरे के बीच पूरे जोश के साथ मार्च-पास्ट का रिहर्सल करते देखा जा सकता है, शहर में मंगलवार सुबह आठ बजे तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक आनंद विहार और द्वारका सेक्टर आठ सहित कई जगहों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह आठ बजे ‘गंभीर’ रहा। वहीं अशोक विहार, जहांगीरपुरी, मुंडका, रोहिणी, वजीरपुर, बवाना, आईटीओ में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया।
इस साल 26 जनवरी को देश 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन मुख्य अतिथि होंगे।