Varanasi: अयोध्या में श्रीराम लला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह नजदीक आने के साथ ही बनारसी पान और सुपारी की मांग बढ़ने लगी है।
वाराणसी के पान बेचने वालों को दुनिया भर में मशहूर ‘बनारसी पान’ के ऑर्डर मिल रहे हैं। वाराणसी से बड़ी मात्रा में अयोध्या के धार्मिक समारोहों के लिए पान के पत्ते और सुपारी भेजी जा रही है, जिससे शहर के लोग खुश हैं।
अयोध्या के राम मंदिर में भगवान श्रीराम लला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा। पान विक्रेताओं का कहना है कि “मंदिर जैसे बन गया है बाहरी बहुत आने लगे हैं। बनारस में पान खाने लगे हैं। बनारसी पान फेमस है ही। खाइके पान बनारस वाला और मंदिर बन गई और विश्वनाथ जी बन गया और ओपनिंग होने वाला है 22 जनवरी को अयोध्या और आर्डर भी आने लगा हमलोगों को, बाहरी बहुत आने लगे गेस्ट लोग।
लोगों का कहना है कि “काशी का जो पान है विश्व प्रसिद्ध है इसमें कोई शंका नहीं है और दूर दूर से लोग यहां पान का आनंद लेने के लिए आते हैं। पान वैसी वस्तु है पूजा-पाठ की सामग्री में सर्वप्रथम प्रयोग की जाती है। निश्चिच रूप से काशी का पान अगर अयोध्या जा रहा है तो हमारे काशी के लिए नहीं पूरे विश्व के लिए गौरव की बात है।”