Jaipur News: जयपुर के एक युवक ने देश-दुनिया के पुराने और नए सिक्कों अनोखा कलेक्शन किया है, जो दुनिया की सबसे महंगी और सबसे सस्ती मुद्राओं में से हैं और इसकी कीमत 97 लाख रुपये है.
19 साल के कार्तिक बोहरा ने अलग-अलग देशों के कुछ सबसे पुरानी मुद्राओं का कलेक्शन इकट्ठा किया है, कार्तिक बोहरा के इस संग्रह में अलग-अलग युगों की कुछ ऐसी मुद्राएं भी शामिल हैं, जो दुनिया की सबसे महंगी और सबसे सस्ती मुद्राओं में से एक हैं। इस पर युवक के माता-पिता को अपने बेटे पर गर्व है, क्योंकि हाल ही में उन्हें कई रिकॉर्ड्स बुक में एंट्री मिली है और अब वे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराना चाहते हैं।
कार्तिक का इरादा अपने इस संग्रह को और बढ़ाने का है और इसे खर्च करने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। युवक का कहना है कि “मेरे को ये कलेक्शन का शॉक इस तरह आया जब मैं थर्ड क्लास में पढ़ता था तब एक्चुली हमको प्रोजेक्ट मिला स्कूल से मैम ने दिया था कि हमको कलेक्शन करना था ऐसे, तो मैंने सोचा कि करते हैं। मैंने पापा से बात की तो पापा के पास थे कलेक्शन 10-15 कंट्रीज की थी पापा के पास। तो मैंने सोचा पापा के पास है कंट्रीज के कलेक्शन, तो कलेक्शन पापा का था तो मेरा था कि इसको आगे बढ़ाते हैं तो धीरे धीरे मुझे इसमें इंट्रेस्ट आता गया।”
Jaipur News: 
इसके साथ ही युवक के पिता का कहना है कि “मेरे पास काफी सालों से 10-12 देशों के सिक्के और नोट्स थे तो मेरे लिए इतना था कि 10-20 देशों के तो सबके पास में होते हैं, तो बच्चे ने कहा कि ये मुझे दे दो उसने ले लिया और वो कलेक्शन करता रहा लेकिन मुझे उसकी जानकारी नहीं थी जब। लास्ट में जब इसने अवॉर्ड के लिए अप्लाई किया तब उसने मेरे से बात की तो मैं दंग रह गया कि इसने कर कहां से लिया।”