Gujarat News: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज कहा कि केंद्र सरकार निपाह वायरस का प्रकोप रोकने के लिए केरल में बीएसएल-थ्री लैब की स्थापना और कई स्वास्थ्य जानकारों की तैनाती के लिए तैयार है। उन्होंने राजकोट में पीएम विश्वकर्मा के लॉन्च कार्यक्रम के दौरान कहा कि उन्हें भरोसा है कि देश ने जिस तरह कोविड का प्रबंधन किया है, उसे देखते हुए भविष्य में किसी भी स्वास्थ्य आपदा से निपटने में वो सक्षम है।
मनसुख मांडविया ने कहा कि दुनिया की पहली बीएसएल-थ्री (बायोसेफ्टी लेवल-थ्री) प्रयोगशाला केरल में स्थापित की गई है, इसके साथ ही यह चौथी बार है कि जब राज्य में वायरल संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे पहले साल 2018 और 2021 में कोझिकोड में साथ ही 2019 में एर्नाकुलम में इसका पता चला था। विश्व स्वास्थ्य संगठन और आईसीएमआर के अध्ययन में पाया गया है कि सिर्फ कोझिकोड ही नहीं बल्कि पूरा राज्य इस तरह के संक्रमण से ग्रस्त है।
Gujarat News:
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि “केरला में निपाह वायरस के कई केस पाए गए। केरला में तुरंत ही उसकी जांच करने के लिए भारत सरकार की ओर से टीम भेजी गई। बीएसएल-थ्री लैब को भी वहां हमलोगों ने पहुंचा दिया है। एक बस के अंदर तैयार की गई विश्व की सबसे पहली बीएसएल-थ्री लैब आज केरला में टेस्टिंग के लिए सहयोगी हो रही है। एक्सपर्ट टीम वहां तैनात है। और आने वाले कोई भी स्थिति को निपटाने के लिए हर संभव तैयारी की है। और मुझे पूरा विश्वास है कि आज भारत जिस तरीके से कोविड मैनेजमेंट में सफल हुआ है। इससे कोई भी आपदा में हेल्थ के विषय में हम उसके लिए एक्शन में सक्षम है। “