Haridwar News: हरिद्वार पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल के तहत ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बड़े खेल से पर्दाफाश किया है, दंपत्ति द्वारा मुनाफा कमाने के लिए दो नाबालिक लड़कियों का सौदा होने से पहले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार हरिद्वार के संजय नगर टिबड़ी के एक मकान में संदिग्ध गतिविधि होने की सूचना दी गयी थी.
जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग ने छापेमारी कर 2 मासूम नाबालिक लड़कियों (17 व 14 साल) को ह्यूमन ट्रैफिकिंग के धंधे में जाने से बचा लिया और मास्टरमाइंड दंपत्ति के साथ ही 4 दलालों को धर दबोचा है. बता दें कि नाबालिक युवतियों के परिजनों की शिकायत पर प्रयागराज में गुमशुदगी दर्ज की गयी थी, जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दोनों बालिकाओं की तलाश की जा रही थी, सूचना मिलने पर बालिकाओं के परिजन भी हरिद्वार पहुंच चुके हैं।
Haridwar News: 
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का कहना है कि आरोपी दंपत्ति किराए के मकान में रह रहे थे, जहां पिछले कुछ दिनों से उन्होंने अपने साथ 2 नाबालिक लड़कियों को रखा हुआ था. पुलिस टीम ने छापेमारी की तो पता चला कि दोनों नाबालिक आपस में बहने हैं और अपने घर प्रयागराज से भागकर दिल्ली आयी थी. जहां आरोपी ने उन्हें नौकरी लगाने का झांसा दिया और अपने साथ ले गया.
लेकिन पुलिस ने सौदा करने आ रही दूसरी पार्टी की घेराबंदी कर चंडीघाट पूल के पास से आरोपी महिला सहित लड़कियों का सौदा करने आए चार लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला है कि आरोपी आलोक इस गिरोह को समय समय पर लड़किया और महिलाएं सप्लाई करता था, जिन्हें गिरोह द्वारा खरीद कर या तो बेच दिया जाता था.