Uttarakhand: भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार सिंह फोनिया का निधन

देहरादून। उत्तराखंड बीजेपी के बड़े नेताओं में शुमार व पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार सिंह फोनिया का निधन हो गया है। केदार सिंह फोनिया लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी समेत तमाम नेताओं ने शोक जताया है।
केदार सिंह फोनिया उत्तराखंड बीजेपी के बड़े नेता थे। केदारघाटी में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती थी। वे बद्रीनाथ सीट से विधायक चुन कर आते रहें हैं।अविभाजित यूपी में वो कल्याण सिंह की सरकार में पर्यटन मंत्री रहे। केदार सिंह फोनिया के समय में ही राम मंदिर के लिए भूमि पर अधिग्रहण किया गया था। इस फाइल पर केदार सिंह फोनिया के ही हस्ताक्षर थे।

केदार सिंह फोनिया राज्य निर्माण से पहले इन वर्षों में विधायक चुने गए
• केदार सिंह फोनिया- 1991- बीजेपी
• केदार सिंह फोनिया-1993 (उपचुनाव) बीजेपी
• केदार सिंह फोनिया- 1996 – बीजेपी
राज्य निर्माण के बाद भी केदार सिंह फोनिया 2007 में बीजेपी के टिकट से चुन कर आए। लेकिन 2012 में उन्हे टिकट नहीं दिया गया तो उन्होंने नाराज होकर पार्टी छोड़ दी थी। केदार सिंह फोनिया ने उत्तराखंड रक्षा मोर्चा से चुनाव लड़ा परन्तु वे चुनाव हार गए। इसके बाद वो आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ गए थे। 2014 में फोनिया ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े डॉ. हरक सिंह रावत के समर्थन में खंडूड़ी के खिलाफ प्रचार भी किया था। इसके बाद वो अप्रैल 2019 में फिर से बीजेपी में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *