उत्तराखंड: होली के लिए सजे देहरादून के बाजार

होली का त्योहार बस आ ही गया है और राजधानी देहरादून के बाजार रंग-गुलाल से सज चुके हैं। कोरोना के कुछ हद तक कम हुए ग्राफ के बाद रंगों के त्योहार होली को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। बाजार अलग-अलग रंग, कपड़े और खाने पीने की सामान से गुलजार हैं।
होली के कई नए आइटम से गुलजार बाजार
इस बार बाजार में होली के कई नए आइटम देखने को मिल रहे हैं। रंगों की छटा बिखेरने के रूप में पटाखों की तर्ज पर अनार, फुलझड़ी व रॉकेट जैसे आइटम बाजार में मौजूद हैं। बच्चों के लिए म्यूजिकल पिचकारी हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक कार्टून मास्क, वाटर पंच बैलून, स्प्रे कलर बाजार में उपलब्ध हैं, जिन्हें ग्राहकों को खूब पसंद आ रहे हैं।
बाजार में चंदन युक्त रंग
वहीं, हर्बल रंगों के बाद अब बाजार में इस बार चंदन युक्त पीला कलर बिक्री के लिए आया है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों को अलग-अलग रंगों से स्किन में एलर्जी होती है, उनके लिए चंदन युक्त पीला कलर एक विशेष पैकिंग में आया है, जिसको नेचुरल कलर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, दूसरी तरफ गीले रंग को प्राकृतिक रूप में तैयार करने के लिए इस बार बाजार में टेशू फ्लावर (ढाक का फूल) भी उपलब्ध हैं, जिससे पानी में डालकर नेचुरल कलर बनाया जा सकता है, ताकि केमिकल युक्त गीले रंगों से बचा जा सके।
चाइनीज उत्पाद बाजार से गायब
इस बार खास बात है कि त्योहारों पर बाजार में दबदबा बनाने वाला चाइनीज उत्पाद बाजार से लगभग गायब हैं। ग्राहकों की मांग और क्रेज को देखते हुए बाजार में स्वदेशी गुलाल, हर्बल रंग ही देखने को मिल रही है।
पकवान सामग्री लेने के लिए भीड़
18 मार्च को होली मनाई जाएगी। जिसके लिए बाजार से लेकर घरों में भी लोग तैयारियों में जुट चुके हैं। घरों पर गुजिया, चिप्स और अन्य पकवान बनाने के लिए बाजार से सामग्री खरीदने के लिए भीड़ उमड़ रही है। व्यापारियों का कहना है कि कोरोना के दो साल के बाद इस बार लोग में होली को लेकर खासा क्रेज है। अब तक 90 प्रतिशत सामान बिक चुका है। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *