Uttarakhand: राज्य स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति ने दिया खास संदेश

Uttarakhand: उत्तराखंड आज अपनी स्थापना के 23 वर्ष पूरे कर रहा है, उत्तराखंड के 24वें वर्ष में प्रवेश के इस खास मौके पर राज्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने परेड की सलामी ली, इसके बाद उन्होंने राज्य आंदोलन में बलिदान देने वाले आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस खास मौके पर राष्ट्रपति मुर्मू ने उत्तराखंड वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज ही के दिन साल 2000 में उत्तराखंड के लोगों का सपना पूरा किया। राष्ट्रपति ने कहा कि यह सराहनीय है कि उत्तराखंड के लोगों ने इस प्रदेश को विकसित किया, यह पहली बार है कि राज्य के स्थापना दिवस पर देश की प्रधानमंत्री उत्तराखंड में हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से मैं और मेरी सरकार उत्तराखंड को देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाने के लिए हर मोर्चे पर प्रयास कर रहे हैं। हम विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं, लोगों के प्रति जवाबदेह हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में “महिला नीति” को शीघ्र लागू करने के साथ ही जरूरतमंद परिवारों हेतु “मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह’’ योजना एवं “बाल श्रम उन्मूलन” के लिए विशिष्ट कार्ययोजना बनाई जाएगी। ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड के स्वप्न को साकार करने के लिए हमारी सरकार द्वारा “नशा मुक्त ग्राम” एवं “नशा मुक्त शहर” की योजना पर जल्द कार्य किया जाएगा।

Uttarakhand: Uttarakhand:

 

बता दे कि राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *