Rishikesh: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों बेटी के साथ वेकेशन पर है, ऐसे में वह उत्तराखंड पहुंची है, जहां उन्होंने सबसे पहले केदारनाथ धाम के दर्शन किए, इसके बाद वह ऋषिकेश पहुंची, इस दौरानएक्ट्रेस ने गंगा आरती की, जिसकी तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन घाट कईं पुजारियों के साथ गंगा आरती कर रही है। इस मौके पर रवीना टंडन रेड कलर का सूट और माथे पर तिलक लगाए नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस पूरी तरह भक्ति में लीन दिखाई दे रही है, वीडियो में रवीना की बेटी राशा थडानी भी नजर आ रही हैं।
Rishikesh: 
इससे पहले अभिनेत्री बेटी संग ने बीते कल यानि बुधवार को सुबह सात बजे केदारनाथ पहुंचीं थी, जहां उन्होंने केदारनाथ मंदिर में अभिनेत्री ने रुद्राभिषेक पूजा की। मंदिर से बाहर निकलते ही वहां मौजूद लोगों ने उन्हें घेर लिया था। इतना ही नहीं कई लोग उनके साथ सेल्फी लेने भी लगे थे।