Uttarakhand: केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, जमरानी बांध बहुउद्देश्यीय परियोजना को मिली मंजूरी

Uttarakhand: उत्तराखंड के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है, केंद्र सरकार से राज्य को बड़ी सौगात मिली है. जमरानी बांध परियोजना को मिली केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी दे दी है. जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का आभार जताया है.

केंद्रीय कैबिनेट ने जमरानी बांध परियोजना को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। इसपर मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि इस बांध परियोजना के निर्माण का रास्ता साफ होने से हल्द्वानी और इसके आसपास के क्षेत्र में पेयजल व सिंचाई की समस्या का हल होगा।

बता दें कि नैनीताल में काठगोदाम से 10 किलोमीटर अपस्ट्रीम में गोला नदी पर जमरानी बांध परियोजना का निमार्ण किया जायेगा, इस परियोजना से डेढ़ लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी। इसके साथ ही इस परियोजना से 63 मिलियन यूनिट का उत्पादन हो सकेगा और हल्द्वानी को सालभर 42 एमसीएम पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा.

Uttarakhand:    Uttarakhand: 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आभार जताते हुए कहा कि “उत्तराखण्ड को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने प्रदेश की बहुप्रतीक्षित “जमरानी बांध बहुउद्देश्यीय परियोजना” को “प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-त्वरित सिंचाई लाभ” कार्यक्रम के अंतर्गत शामिल करने को मंजूरी प्रदान की है। अगले पांच वर्षों में इसके निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। लंबे अंतराल से रुकी हुई इस योजना के पूर्ण होने से 10 लाख से अधिक आबादी को पेयजल सुविधा उपलब्ध होने के साथ ही लाखों किसानों को उत्तम सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा। इस परियोजना के पूर्ण होने से लगभग 63.4 मिलियन यूनिट जल विद्युत का उत्पादन होगा। देवभूमि उत्तराखण्ड के बहुआयामी विकास के दृष्टिगत इस अभूतपूर्व निर्णय हेतु समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से कोटिशः आभार!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *