Lucknow: इकाना स्टेडियम में फैंस ने टिकटों की कालाबाजारी की शिकायत की

Lucknow: मेज़बान भारत और मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के बीच लखनऊ में खेले जाने वाले क्रिकेट विश्व कप मैच का टिकट खरीदने के लिए इकाना स्टेडियम के बाहर फैंस की लंबी कतार देखी जा सकती है, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पा रहा है।

फैंस का कहना है कि टिकट ऑनलाइन बुक हो गए हैं और ऑफलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हैं। उनका ये भी दावा है कि कुछ लोग इसे ब्लैक में बेचने की कोशिश कर रहे हैं। फिर भी फैंस उन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। कोई नहीं जानता कि टिकटों का क्या हुआ? वो कब ऑनलाइन बिक्री के लिए आए और जिन्होंने टिकट बुक किया, उन्हें इसका पता कैसे चला?

यह मैच 29 अक्टूबर को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इसे स्टेडियम में होने वाले पांच विश्व कप मैचों में से ये अंतिम होगा। फिलहाल भारत अपने सभी पांच मैच जीतकर 10 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर है। चार में से तीन मैच हार चुकी इंग्लैंड, दो अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है।

फैन्स ने शिकायत की है कि “यहां पर सारी टिकट ऑनलाइन बुक हो चुकी है यहां पर कुछ भी नहीं है एक भी टिकट नहीं है और हम लोग सुबह से खड़े है और हमारे साथ जितने लोग आए थे वो वापस चले गए हम सुल्तानपुर से आए है मैच के टिकट के लिए। यहां पर कह रहे टिकट अवेलेबल नहीं है इनके पास और साइट खुली नहीं कमिंग सून आता रहा अब जो है साइट सोल्ड ऑउट शौ कर रहा है अब समझ में नही आ रहा टिकट किये किया ऑफलाइन अवेलेबल नही है ऑनलाइन भी अवेलेबल नहीं है कहां टिकट गए पता नहीं यही लोग जाने।”

Lucknow: Lucknow:

फैन्स का कहना है कि “बताया जा रहा टिकट नहीं है सारी टिकट बुक हो चुकी है। हन लोग बुक माई शौ पर कल से ट्राई कर रहें है उस पर सोल्ड ऑउट बता रहा है सारी टिकट तो टिकट है नहीं कहीं से भी। ऑनलाइन काफी सर्च कर रहें है यहां पर ब्लैक मार्केटिंग में लोग आठ हजार रुपये का टिकट लेने को तैयार है फिर भी नहीं मिल रहा पूरी ब्लैक मार्केटिंग है पता नहीं कब टिकट ऑनलाइन आए और बुक हो गए किसी को पता नहीं चला हम लगातार 15 दिन से चक्कर मार रहें है। “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *