Uttarakhand: उत्तराखंड निकाय चुनाव में 100 निकायों के लिए 23 जनवरी को हुए मतदान के बाद आज 25 जनवरी के दिन वोटों की काउंटिंग शुरू हो चुकी है. आज प्रदेशभर में कुल 54 केंद्रों पर काउटिंग हो रही है. आयोग के अनुसार, इस बार प्रदेश में 30,29,028 मतदाताओं में से 19,81,200 ने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को मतदान खत्म होने पर अनंतिम आंकड़े जारी करते हुए करीब 66 वोटिंग बताई गई थी. साल 2018 के निकाय चुनाव में कुल 69.79 मतदान हुआ था. इस बार मतदान में 4.38 की कमी दर्ज की गई है.
उत्तराखंड के सभी जिलों में निकाय चुनाव के लिए मतगणना चल रही है। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इंतजाम किए गए हैं। रामनगर के नगर पालिका चुनाव में वार्ड नंबर 5 बाजार से शिवि अग्रवाल 843 वोटो से दूसरी बार सभासद चुने गए।
बागेश्वर के तीनों निकायों में 23 जनवरी को हुए चुनाव के मतगणना का कार्य शुरू हो गया है। नगर पालिका बागेश्वर की मतगणना पंडित बीडी पांडे परिसर में, कपकोट नगर पंचायत की ओएनजीसी सभागार में जबकि गरुड़ नगर पंचायत के मतगणना का कार्य ब्लॉक सभागार में किया जा रहा है। नगर पंचायत बागेश्वर में अध्यक्ष पद के पांच और सभासद पद के 26 प्रत्याशियों का के भाग्य का फैसला होगा। गरुड़ में अध्यक्ष पद के तीन और सभासद के 17 जब की कपकोट में अध्यक्ष के दो और सभासद के 14 प्रत्याशियों की जीत हार का फैसला होगा। नगर पालिका में 11 टेबल में दो राउंड की मतगणना होगी जबकि नगर पंचायत में सात – सात टेबल में एक राउंड में मतगणना का कार्य पूरा किया जाएगा।
उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में किसके सिर जीत का ताज सजेगा, आज पता चलेगा। आयोग ने सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू की। प्रदेश में 11 नगर निगम, 46 नगर पालिका और 43 नगर पंचायतों में मेयर के 11, नगर पालिका अध्यक्ष के 46 और नगर पंचायत अध्यक्ष के 43 पदों के साथ ही निगमों में पार्षद के 540, नगर पालिकाओं में सभासद के 444 और नगर पंचायतों में वार्ड सदस्य के 298 पदों पर चुनाव की मतगणना होगी। आयोग सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू करेगा। सभी जिलों में अलग-अलग जगहों पर मतगणना होगी। प्रदेश में 54 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, कुल 6366 कार्मिकाें की तैनाती मतगणना में की गई है।