Jammu-Kashmir: भारतीय रेलवे ने कटरा से श्रीनगर तक पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक किया, वंदे भारत ट्रेन ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर अपना पहला परीक्षण किया।
ये ट्रेन जम्मू रेलवे स्टेशन से रवाना होकर कटरा स्टेशन पहुंची, वो पल अनोखे थे जब पहली बार वंदे भारत ट्रेन दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चेनाब ब्रिज से होकर गुजरी।
सेमी हाई स्पीड ट्रेन का पुल पार करना एक बड़ी उपलब्धि है।
दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के मुकाबले, इस ट्रेन में ज्यादा सुविधाएं हैं। ये वहां के मौसम को देखते हुए चुनौतियां का सामना कर सकती है। साथ ही यात्रियों को भी बेहतर सहूलियतें देने में सक्षम है।
ट्रेन में ड्राइवर के लिए विंडशील्ड में एम्बेडेड हीटिंग तत्व है, जिनसे सर्दियों में भी साफ दिखता है, इसके जरिए कश्मीर घाटी की राष्ट्रीय रेलवे नेटवर्क से कनेक्टिविटी मुमकिन हो पाई है।