Uttarakhand: अंकित भंडारी हत्याकांड का मामला इन दिनों एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ हैं, अंकित के मां का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह पुलिस पर पूर्ण रूप से जांच नहीं किए जाने का आरोप लगा रहे हैं
इस मामले में पुलिस की तरफ से प्रेस नोट जारी करते हुए इसे निराधार बताया गया है पुलिस की तरफ से कहा गया है कि अगर अंकित के माता-पिता के पास अगर कोई साक्ष्य है जिसमें यह साबित होता है कि उनके द्वारा लगाए गए भाजपा के किसी बड़े नेता पर आरोप तय होते हैं तो उसे पुलिस को सौंप सकते हैं.
इस पूरे मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा है कि किसी बड़ी साजिश के तहत अंकित के माता-पिता को गुमराह किया जा रहा है।