“सीखने की कोई उम्र नहीं होती”…इस रिटायर्ड टीचर ने 70 की उम्र में हासिल की तीसरी ग्रेजुएशन डिग्री

नमिता बिष्ट

कहते हैं कि “सीखने की कोई उम्र नहीं होती”…. यानी कि जीवन के किसी भी मोड़ पर हम कुछ भी सीख सकते हैं और इंसान को सीखना कभी बंद भी नहीं करना चाहिए। इसी कहावत को सार्थक कर दिखाया है वियतनाम की एक 70 वर्षीय रिटायर्ड टीचर ने। जिन्होंने 70 वर्ष की उम्र में अपनी तीसरी ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की है। उम्र के इस मोड़ पर पढ़ने के सपने को पूरा करना का उनका जोश और हिम्मत वाकई ही में सराहनीय है। साथ ही सबको एक संदेश भी मिलता है कि खुद को उम्र की सीमा से आज़ाद कर अपने सपने पूरे करो |

70 वर्षीय रिटायर्ड टीचर की तीसरी ग्रेजुएशन डिग्री
वियतनाम की 70 वर्षीय रिटायर्ड टीचर का नाम Huynh Thi Thu है। उन्होंने इस उम्र में अपनी तीसरी ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की है। हालिया डिग्री उन्होंने चाइनीज भाषा में पूरी की है। इससे पहले Huynh ने सीनो-वियतनामीज पेडागॉगी एवं इंग्लिश पेडगॉजी विषय से भी ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। तीसरी डिग्री उन्होंने इसी वर्ष अगस्त माह में पूरी की है। यही नहीं Huynh ने कई भाषाएं भी सीखी हैं।

1973 में किया था पहला ग्रेजुएशन
Huynh ने 1973 में अपना पहला ग्रेजुएशन पूरा किया था। इसके बाद 1990 में उन्होनें किम हॉंग नामक स्कूल में पढ़ाना शुरू किया। लेकिन उनमें पढ़ने की इच्छा तब भी बनी हुई थी। इसलिए उन्होंने 1997 में इंग्लिश पेडागॉगी से दूसरी बार ग्रेजुएशन किया।

2007 में हुईं रिटायर
इसके बाद उन्होंने दूसरे स्कूल में पढ़ाना शुरू किया। 2007 में वे रिटायर हुईं लेकिन और लोगों की तरह उन्होंने रिटायरमेंट में आराम करने की जगह फिर से पढ़ाई करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि ‘2018 में यूनिवर्सिटी ने नए इनरोलमेंट प्लान की घोषणा की तो मैंने चाइनीज भाषा के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया और यूनिवर्सिटी ने मेरा आवेदन भी स्वीकार कर लिया’। इस तरह 70 वर्षीय Huynh ने 3-3 ग्रेजुएशन किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *