गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित, तैयारियां शुरू

गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा का श्रीगणेश हो जाएगा। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां गंगा के कपाट खुलने की घोषित हो गई है। पावन धाम के कपाट 3 मई को खोले जाएंगे। अक्षीय तृतीय के शुभ अवसर पर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर 3 मई को 11 बजकर 15 मिनट पर मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं कि लिए खोले जाएंगे। जिसके बाद देश विदेशों से श्रदालुओं छह माह तक मां गंगा के दर्शन गंगोत्री धाम में कर सकेंगे। उत्तरकाशी पांच मंदिर धर्मशाला में गंगोत्री पुरोहितों द्वारा मंदिर के कपाट खोलने का शुभ मुहूर्त निकाला गया।

शुभ मुहूर्त के अनुसार 2 मई को शीतकालीन प्रवास मुखबा मुखीमठ से 12 बजकर 15 मिनट पर मां गंगा की उत्सव डोली और समेश्वर की डोली आर्मी बैंड और श्रदालुओं के जय जय कारों के नारों के साथ गंगोत्री धाम आनन्द भैरव (भैरव घाटी ) के लिए प्रस्थान करेगी । आनन्द भैरव नाथ मंदिर रात्रि में माँ गंगा उत्सव डोली रात्रि विश्राम करेगी। जहां रातभर भजन कीर्तन किया जाएगा। जिसके बाद मां गंगा की उत्सव डोली सुबह 6 बजे भैरव घाटी से प्रस्थान करेगी और ठीक 9 बजे गंगोत्रीधाम में पहुँचेगी। धाम में गंगा सहस्रनाम पाठवेद मंत्रों उच्चारण द्वारा विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। जिसके बाद ठीक 11 बजकर 15 मिनट पर श्रदालुओं के लिए मां गंगा के कपाट खोल दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *