Almora: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के जंगल में आग लगने से एक मजदूर की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गढ़वाल के मुख्य वन संरक्षक नरेश कुमार ने बताया कि इलाके में अब तक 300 से ज्यादा आग की घटनाएं हो चुकी है, ऐसे में जरूरत है लोगों के सतर्क रहने की।
नरेश कुमार ने आगे बताया कि गढ़वाल संभाग में जंगल की आग से 350 हेक्टेयर वन भूमि प्रभावित हुई है, उन्होंने बताया कि जंगल में आग लगाने के आरोप में 37 लोगों को हिरासत में लिया गया है, इनमें सभी नाबालिग हैं।