मुंबई इंडियंस टीम में रुड़की के आकाश मधवाल शामिल

उत्तराखंड की खेल प्रतिभाएं लगातार अपनी प्रतिभाओं का हुनर दिखा रही है, जहां पहले रुड़की के ऋषभ पंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं तो वहीं अब रुड़की के ही आकाश मधवाल भी आईपीएल में खेलते नजर आएंगे, जी हां मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी सूर्य कुमार यादव के चोटिल होने के बाद अब आकाश मधवाल को टीम में शामिल किया गया है, जल्द ही आकाश मधवाल मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते नजर आएंगे, वहीं आकाश मधवाल के आईपीएल खेलने पर उनकी मां भावुक हो गई। दरअसल आईपीएल में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड में खेलने वाले दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज रूड़की के ढंडेरा निवासी आकाश मधवाल को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया है, मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने के बाद मुंबई इंडियन फ्रेंचाइजी ने आकाश मधवाल को बाकी के बचे मैचों के लिए मुंबई इंडियंस में शामिल किया है। बता दें कि आकाश मधवाल रुड़की के ढंडेरा स्थित मिलाप नगर के रहने वाले हैं, उन्होंने अपनी बीटेक की पढ़ाई तो कॉलेज से की है, जिसके बाद कुछ दिन उन्होंने नौकरी भी की, लेकिन क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी इस कदर थी कि उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला लिया और क्रिकेट को ही अपना कैरियर बना लिया. आखिरकार उनकी यह मेहनत रंग भी लाई, लंबे समय बाद उत्तराखंड को बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद उत्तराखंड की टीम में आकाश मधवाल बतौर मध्यम तेज गेंदबाज शामिल हुए, अब आकाश मंधवाल ने आईपीएल में जगह बना कर अपने सपनों को नई उड़ान दी है, दरअसल आकाश मधवाल का मुंबई इंडियंस के साथ पुराना नाता रहा है, इससे पहले आकाश मधवाल मुंबई इंडियंस के प्रैक्टिस सेशन में बतौर गेंदबाज की भूमिका निभाते थे, आकाश मंधवाल ने लिस्ट ए और प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेली है, उन्होंने प्रथम श्रेणी के 6 मैचों में 2.81 की इकोनॉमी के साथ 8 विकेट भी चटकाए हैं, जबकि लिस्ट एक कैरियर में उन्होंने 11 मैच खेले हैं, जिनमें 4.58 की इकोनामी से उन्होंने 14 विकेट अपने नाम किए हैं, इसके अलावा आकाश मंधवाल ने घरेलू क्रिकेट में 15 टी 20 खेले हैं, जिनमें उन्होंने 7.55 की इकोनामी के साथ 15 विकेट झटके हैं। सूर्यकुमार यादव जैसे धाकड़ बल्लेबाज को रिप्लेस करना ही आकाश मधवाल के लिए एक बड़ी उपलब्धि जैसा है, आकाश मधवाल की मां अपने बेटे की इस कामयाबी पर बहुत खुश हैं, आकाश की मां ने अपने पति की मौत के बाद दोनों बच्चों की परवरिश अकेले दम पर की है और आज जब उनके बेटे को इतनी बड़ी कामयाबी मिली है तो वह अपने खुशी के आंसू रोक नहीं पा रही हैं।

उत्तराखंड क्रिकेट के लिए आकाश मधवाल का आईपीएल में चयन होना एक बड़ी उपलब्धि है, जिससे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड काफी खुश है, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव माही वर्मा का कहना है कि आकाश मधवाल का चयन उत्तराखंड के कई खिलाड़ियो के मनोबल को और ऊंचा करेगा साथ ही उनका चयन साथी खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *