केदारनाथ धाम में कुत्ता लेकर पहुंचे यात्री पर मुकदमा दर्ज।

प्रदेश में चारधाम यात्रा चरम पर है। चारदाम के प्रति लोगों की असीम आस्था बढ़ती जा रही है। भारी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। जिससे धामों में कई तरह की दिक्कतें भी पेश आ रही हैं। इतना ही नहीं आस्था के केंद्र इन धामों पर आने वाले यूट्यूबर और ब्लॉगर से भी अभ समस्याएं खड़ी हो रही हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। मामला केदारनाथ मंदिर से जुड़ा एक वीडियो का है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक यूट्यूबर अपने कुत्ते को दर्शन करवा रहा है। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने जब सवाल उठाना शुरू किया तो प्रशासन भी हरकत में आया। जिसके बाद बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने संज्ञान लिया है। मंदिर समिति ने फैसला लिया है कि कुत्ते के पंजों से नंदी को छूने वाले शख्स के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। मंदिर समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि ये वीडियो अपमानजक है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि यह शख्स केदारनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर कुत्ते के साथ खड़ा है। और मुख्य मंदिर के बाहर स्थित नंदी की प्रतिमा को कुत्ते के पंजों से स्पर्श करा रहा है। नंदी पर कुत्ते से माथा टिकवा रहा है। वहीं, वहां मौजूद पंडित जी भी कुत्ते का तिलक कर रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम और यूट्यूब में अपलोड किया गया है। इस वीडियो को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। खासकर आस्था के साथ खिलवाड़ को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।

इस मामले में बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि केदारनाथ धाम में कुत्ते का वीडियो वायरल हुआ है। जिसकी जांच की जा रही है। उक्त व्यक्ति का कृत्य बेहद अपमानजनक है। कुत्ते को नंदी की प्रतिमा से टच कराने के कृत्य से करोडों श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंची है। इस तरह के कृत्य अगर पवित्र धामों में किया जाएगा तो उसे किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। ऐसे में जब तक कोई मजबूत कदम नहीं उठाया जाएगा, तब तक ऐसे मामले सामने आते रहेंगे। उत्तराखंड में मौजूद चारों धाम हिंदू धर्म के लोगों की असीम आस्था के प्रतीक हैं। मंदिर समिति ने मंदिर परिसर में मौजूद तमाम पुजारियों और लोगों की लापरवाही पर चिंता जताते हुए कहा है कि किसी ने भी उस व्यक्ति को रोकने की कोशिश क्यों नहीं की। समिति ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। संबधित पुजारियों, अधिकारियों को ऐसी गलती न दोहराने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *