Roorkee: फैक्टरी में भीषण आग लगी, घंटों बाद भी नहीं पाया जा सका काबू

Roorkee: रूड़की के रायपुर में रात दो बजे बल्ब बनाने की फैक्ट्री में अचानक आग लग जाने से पूरे इलाके में हडकंप मच गया, आग लगने की घटना रात 2 बजे की बताई जा रही है. दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार रायपुर के इंडस्ट्रीज़ एरिया भगवानपुर में भीषण आग लगी है.

मौक़े पर प्रभारी भगवानपुर और प्रभारी रुड़की के नेतृत्व में तीन गाड़ियों ने अग्निशमन कार्य शुरू किया, CFO हरिद्वार भी मौक़े पर पहुँचे और आग को बढ़ते हुए देखकर देहरादून, भगवानपुर, हरिद्वार, लक्सर, रुड़की सहित 13 जगहों से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची।

फायर ब्रिगेड की 13 टीमें आग बुझाने में लगी हैं, लेकिन दस घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग लगने से करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है, घंटों से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. आग इतनी भयावह थी कि कई लाख लीटर पानी और कई सौ लीटर फ़ोम के इस्तेमाल के बाद भी आग पर क़ाबू पाया जाना बहुत कठिन था.

Roorkee: Roorkee: 

इंडस्ट्री के एक हिस्से में ही आग को चारों तरफ़ से घेरकर बुझाया गया, जिसमें क़रीब 7-8 घंटे का समय लगा, जाँच में पाया गया है कि इंडस्ट्री के अंदर बल्ब व ट्यूबलाइट का काम संचालित किया जाता था और आग लगने का कारण अभी पता नहीं लग सका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *