नई दिल्ली. ऋषभ पंत की कार शुक्रवार सुबह दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रुड़की के पास हादसे का शिकार हो गई. उनकी कार सीधा डिवाइडर से जा टकराई थी. इसके बाद कार में आग लग गई. गनीमत रही कि पंत वक्त रहते कार से बाहर निकल गए. वर्ना नुकसान बड़ा हो सकता था. फिलहाल, देहरादून के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. उनकी हालत स्थिर है. पंत को कहां-कहां चोट लगी गई, फिलहाल उनकी स्थिति कैसी है? इसे लेकर बीसीसीआई ने जानकारी दी है.
इससे पहले, बीसीसीआई ने देहरादून अस्पताल प्रबंधन को भी सख्त निर्देश दिए हैं कि वो पंत की सेहत से जुड़ी जानकारी सीधे सार्वजनिक ना करें. पहले बीसीसीआई से उनका मेडिकल बुलेटिन साझा करें. इसके बाद बीसीसीआई खुद उनकी स्थिति के बारे में जानकारी देगी. यही वजह है कि बीसीसीआई ने अब पंत की सेहत को लेकर अपनी तरफ से ताजा अपडेट दिया है.
बीसीसीआई ने बताया है कि वह ऋषभ पंत के परिवार के लगातार संपर्क में हैं और साथ ही बीसीसीआई की मेडिकल टीम भी पंत का इलाज कर रहे डॉक्टरों के संपर्क में हैं.
बीसीसीआई ने बताया कहां कहां लगी है चोट
बीसीसीआई ने पंत को लगी चोटों का ब्योरा दिया और कहा, ऋषभ के माथे पर दो जगह चोट लगी है। उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट टियर हो गया है। उनका दाहिनी कलाई और एड़ी में भी चोट लगी है। उनकी पीठ में भी कई तरह की चोट लगी हैं और जख्म हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। चोटों की गंभीरता का आकलन करने के लिए पंत का एमआरआई टेस्ट किया गया है.जिसकी रिपोर्ट आने के बाद उनका आगे का ईलाज निर्धारित किया जाएगा।
Rishabh Pant accident | Rishabh has two cuts on his forehead, a ligament tear in right knee & has also hurt his right wrist, ankle, toe & has suffered abrasion injuries on his back. His condition remains stable & has now been shifted to Max Hospital, Dehradun: BCCI
(File pic) pic.twitter.com/da0spb3eTG
— ANI (@ANI) December 30, 2022
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?