UKSSSC Paper Leak : UKSSSC का अहम फैसला, इन भर्तियों की दोबारा होगी परीक्षा

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से बड़ी खबर सामने आई है। आयोग ने स्नातक परीक्षा स्तरीय, वन दरोगा, सचिवालय रक्षक की परीक्षा दोबारा रद्द करते हुए दोबारा कराने का फैसला किया है। UKSSSC के अध्यक्ष का कहना है कि क्योंकि इन परीक्षाओं में नकल होने की बात सामने आई थी जिसकी जांच चल रही है। वही कनिष्ठ सहायक वैयक्तिक सहायक, पुलिस रैंकर्स वाहन चालक ,कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी दूरसंचार की परीक्षा के बारे में आयोग ने शासन को पत्र लिखा है। शासन के अनुमति के बाद ही इसके बारे में कोई फैसला किया जाएगा । उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन जीएस मार्तोलिया का कहना है कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पिछली परीक्षाओं में नकल की थी उन्हें इस बार परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही स्नातक स्तरीय, वन दरोगा ,और सचिवालय रक्षक की भर्ती मार्च में शुरू कर दी जाएगी. आयोग पूरी परीक्षा में पारदर्शिता बनाने के लिए कदम कई तरह के कदम उठा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *