Haridwar: हरिद्वार जिला प्रशासन ने चुनाव से पहले सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

Haridwar: उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है, यहां 19 अप्रैल को पहचे चरण में मतदान होगा। हरिद्वार जिला प्रशासन ने चुनाव तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश की इन पांचों सीटों पर जीत दर्ज की थी, बीजेपी की कोशिश इस बार भी जीत को बरकरार रखने की है, पहले चरण का लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल न कहा कि “जितने भी हमारे पोलिंग अफसर है। वो जिस वाहनों से जाएंगे वो सभी जीपीएस से लैस वाहन होगी। ताकि जितने भी ईवीएम वो लेकर वो जाएंगे उसकी ट्रैकिंग हो सके। कोई भी वाहन ऐसा नहीं होगा जिसमें जीपीएस नहीं लगा होगा। तो ये पूरी व्यवस्था को सुचारू रूप से संपादित करने के लिए पूरी इलेक्शन में हमने 161 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 37 जोनल मजिस्ट्रेट लगाये हैं।”

इसके साथ ही एसएसपी प्रमोद सिंह डोभाल ने बताया कि “मैं समस्त जो पुलिसकर्मियों हैं पूरे इलेक्शन प्रोसेस में करीब चार हजार जो पुलिसकर्मियों हैं हमारे बूथों में या अन्य जो सेक्टर और जोनल एफएसटी या उसमें लगा है। साथ में करीब 13 कंपनी सीएपीएफ और चार कंपनी हमारी आर्म्ड फोर्सेज की लगी है। टोटल करीब छह से सात हजार आदमी हमारी पूरी इलेक्शन डयूटी में लगा है। जिसकी आज एक प्रॉपर ब्रीफिंग की गई थी।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *