Haldwani: बनभूलपुरा मामले में सलमान की जांच और अब्दुल मलिक की पत्नी पर FIR दर्ज

Haldwani:  हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बीती 8 फरवरी को हुई हिंसा एवं दंगे के बाद अब हालात पूरे तरीके से सामान्य है, लेकिन बनभूलपुरा क्षेत्र का एक वीडियो कल से सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हैदराबाद से आए एक युवक सलमान का है। जो बनभूलपुरा के दंगे में प्रभावित लोगों को रुपए बांटता नज़र आ रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है कि युवक सलमान खान हैदराबाद का रहने वाला है।

जिसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में भी अपना वीडियो शेयर किया है, सलमान इंस्टाग्राम के salman khan hyc अकाउंट पर रुपए बांटता हुआ दिख रहा है। ऐसे में इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने बताया कि युवक से पुलिस की टीम ने पूछताछ की है, उन्होंने यह पूछताछ की है कि इसके द्वारा जो पैसे बांटे जा रहे हैं, वह कहां से आए और उसको कौन से संगठन फंडिंग करते हैं,उसके बैंक अकाउंट की डिटेल भी पुलिस की द्वारा लिया गया है। मामले को हर एंगल से देखा जा रहा है।

वही नगर निगम की तहरीर पर पुलिस ने अब्दुल मलिक, उसकी पत्नी सफिया मलिक, अब्दुल रजाक, अख्तरी बेगम, नवी राजा खा, एवं गौस रजा खा पर धोखाधड़ी, षड्यंत्र रचने, मरे हुए व्यक्ति का नाम उपयोग कर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करना, अवैध प्लाटिंग जैसे मामले में मुकदमा दर्ज किया है, जिसकी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *