पहाड़ों में गुलदार का आतंक बरकरार, तीन लोगों पर हमला कर किया घायल

विमल साह

द्वाराहाट।  उत्तराखंड के पहाड़ों में लगातार गुलदार की चहलकदमी बढ़ने से दहशत का माहौल है। पहाड़ी जिलों में आए दिन गुलदार और के हमलों में लोग घायल हो रहे हैं और कई तो अपनी जान भी गवां चुके हैं। वहीं अल्मोड़ा जिले में भी गुलदार ने तीन लोगों को हमला कर घायल कर दिया।

दरअसलअल्मोड़ा के द्वाराहाट विकासखंड के भोरा गांव में दिनदहाड़े तेंदुए ने दो औरतों पर झपट्टा मारते हुए एक युवक को घायल कर दिया। घटना बीते रोज शाम करीब 4:30 बजे की है जब  दो औरतें और एक युवक अपने मवेशियों को चराने के लिए खेत में ले गई थी। इस दौरान अचानक जंगल से तेंदुआ दौड़ता हुआ आया और महिलाओं पर हमला कर दिया। वहीं कुछ ही दूरी पर एक युवक भी मौजूद थाउस पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया।

इस पर महिलाओं के शोर मचाया तो ग्रामीण वहां पहुंचे और आनन-फानन में गांव वालों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गएजहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इस दौरान घायल महिला बचुली देवी पत्नी दिनेश लाल और सुमित कुमार पुत्र हरीश गंभीर  घायल होने के चलते उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गयाजबकि अन्य घायल महिला पुष्पा देवी पत्नी हरीश को मामूली रुप से घायल हुई थीउनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।

तेंदुए के हमले के बाद ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ रोष है। ग्रामीणों ने हॉस्पिटल के बाहर ही वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया। जब वन विभाग के कर्मचारियों और आला अधिकारियों को इस बाबत जानकारी मिली तो वह भी आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट पहुंचे और घायलों का हाल जाना। इस दौरान घायलों को 5000 रुपए मुआवजा दिया गया। इस दौरान डिप्टी रेंजर मदन मोहन तिवारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को गांव में पिंजरा लगाने का आश्वासन दिया। साथ ही वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा गस्त भी लगाने के निर्देश दिए। उहोंने कहा कि जल्द ही तेंदुए को गिरफ्त में ले लिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *