बड़ी पहल: GS Defence academy का समाजसेवा और देश सेवा में बड़ा कदम,मात्र एक रुपये में बनाया अग्निवीर- जाने कैसे

देहरादून-उत्तराखंड देव भूमि के साथ ही वीर भूमि के नाम से विश्व पटल पर जाना जाता है। यहां के हर युवक का सपना रहता है कि वह देश की सेना में जाकर अपने देश और माटी की रक्षा करे। उसके लिए युवा दिन रात मेहनत करता है, और देश की रक्षा के सपने को साकार करने के लिए ना वह दिन देखता ना रात देखता है, बस सूनी और ठंडी पहाड़ों की सड़कों पर सुबह 4 बजे दौड़ लगाता दिखाई देता है, क्योंकि उसका जुनून, जज्बा और उसके मन में जो फूट फूट कर देशभक्ति भरी होती है ये उसका जीता जागता उदाहरण है। भले ही पहाड़ी युवा सेना की भर्ती में सभी मापदंड पार कर लेता है, दौड़ लगा लेता है और मेडिकल तक भी सफल हो जाता है। लेकिन जब रिटर्न की बात आती थी तो वहां पर वह असफल हो जाता था क्यों की देहरादून जैसे मंहगे शहर में कोंचिग करना आम आदमी की बस की बात नहीं होती है इसी को ध्यान में रखते हुए देहरादून की नामी GS Defence academy ने गरीब और जरूरत मंदो के सपने को पंख लगाने के लिए एक सहरानीय कदम उठाया और GS Defence academy के संचालक दीपेंद्र गुसांई ने निर्णय लिया कि हम ऐसे जरुरत मंदों को मात्र एक रुपया फीस में पढ़ाएंगे और उनकी रहने खाने की पूरी व्वस्था ऐकड़मी करेगी,उनहोंने अपनी सोच को साकर करते हुए दूरदराज क्षेत्र से आए कई ग्रामिण बच्चों को मात्र एक रुपए फीस में अग्निवीर रिटर्न की तैयारी करवाई जिसके बेहतरीन परिणाम मिले हैं, ऐकड़मी के संचालक दीपेंद्र गुसांई बताते हैं कि हमने लगभग सौ से अधिक बच्चों को अपनी इस योजना के अंतगर्त अग्निवीर रिर्टन की तैयारी करवाई थी जिसमें 40 प्रतिशत बच्चों का सलेक्शन हुआ है जो एक सुखद परिणाम है मिले हैं,वहीं अग्निवीर के लिए चयनित हुए अमन पयाल ने रैबार पहाड़ को बताया कि दो हजार चालीस अभियर्थियों ने अग्निवीर का रिटर्न दिया था जिसमें दो सो छात्रों का चयन हुआ जिसमें में एक हूं अमन ने इसका श्रेय GS Defence academy के संचालक दीपेंद्र गुसाई को दिया, अमन ने बताया कि यदि एक रुपए में हमें रिर्टन की तैयारी वाली स्कीम नहीं होती तो यह डगर मेरे लिए मुश्किल थी , अमन ने कहा है की में सबसे पहले दीपेंद्र सर को बहुत बहुत धन्यावाद देना चहाता हूं जिनकी वजह से मेरा देश की सेवा करने का सपना साकार हुआ है, आगे अमन बताते हैं कि हमें अच्छी फेकेल्टी मिली है और दीपेंद्र सर का अच्छा मार्गदर्शन मिला, और अध्यापकों ने सही से तैयारी करवाई जिससे मुझे अपना मुकाम हासिल हुआ, वहीं अमन के अलावा अखलेश पांथरी,अखिल,राजेश पड़ियार,राहुल ,कार्तिक कुमार,आयूष नेगी,आंनद सिंह आदि ने भी GS Defence academy में मात्र 1 रुपए में अग्निवीर बनने का सपना साकार किया, और एकेडमी के संचालक दीपेंद्र गुसांई का आभार व्यक्त किया।
जहां कुछ एकेडमी चंद पैंसो के लिए युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है तो वहीं GS Defence academy युवाओं को भविष्य बनाने के लिए एक मिसाल पेश कर रही है। उनकी इस पहल की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। तारीफ होगी भी क्यों नहीं… क्योंकि मात्र 1 रुपए में वह लिखित परीक्षा की तैयारी करवा रहे हैं। जबकि इस जमाने में ₹1 में टॉफी भी नहीं आती है। लेकिन दीपेंद्र गुसाईं का दिल और सोच को नमन करते हैं जो मात्र ₹1 में पहाड़ के कई गरीब तबके के कई युवाओं का देशभक्ति का सपना साकार कर समाज में एक अनुठी मिसाल पेश की है। आपको बता दें इससे पहले भी GS Defence academy में देश को सैकड़ों सैनिक और अधिकारी दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *