G 20 Summit : ऋषिकेश में G20 बैठक के लिए सीएम धामी की हाई लेवल बैठक, सभी तैयारियां पूरी

G 20 Summit : उत्तराखंड में जी 20 की अगली बैठक ऋषिकेश के नरेंद्र नगर में 25 से 27 मई को आयोजित होने जा रही है, इस बैठक को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड को जी-20 की तीन बैठकें करने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पहली बैठक रामनगर में आयोजित की जा चुकी है और अब आगे की बैठकों के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति और विकास को यहां आने वाले मेहमान देखेंगे और अपने साथ अच्छा संदेश लेकर जाएंगे।

G 20 Summit :   G 20 Summit    

हाई लेवल बैठक : 

आज सीएम धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में हाई लेवल बैठक शुरू हो गई है, यह बैठक अवैध अतिक्रमण को लेकर बुलाई गई है। इस बैठक में जमीनों से जुड़े सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू के साथ कई आला अधिकारी भी मौजूद हैं, साथ ही राज्य में अवैध अतिक्रमण के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी पराग मधुकर धकाते भी मौजूद है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश भर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी और अवैध अतिक्रमण करने वालों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। आपको बता दें कि अब तक की कार्यवाही में करीब 300 से ज्यादा अवैध मजार और 40 से ज्यादा मंदिर ध्वस्त किए गए।

G 20 Summit :  इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम यात्रा में भारी संख्या में तीर्थयात्रियों के उत्तराखंड पहुंचने पर खुशी जाहीर की। उन्होंने कहा कि यात्रा शुरू हुए अभी केवल एक महीने का ही वक्त हुआ है और देश के हर कोने से तीर्थयात्री चारों धामों में दर्शन के लिए आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार पिछले साल की तुलना में अधिक संख्या में तीर्थयात्री चारों धामों में दर्शन के लिए आने की उम्मीद है, जिससे एक रिकॉर्ड बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *