RCB vs GT: आईपीएल 2023 में आरसीबी का सफर खत्म, गिल ने लगातार लगाया दूसरा शतक

RCB vs GT: आईपीएल 2023 का आखिरी यानी 70वां लीग मुकाबला गुजरात टाइंटस और रॉयल बैंगलोर चैलेंजर्स के बीच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 197 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुजरात ने चार विकेट खोकर 19.1 ओवर में 198 रन बना लिए और मैच अपने नाम कर लिया. बैंगलोर के लिए विराट कोहली ने नाबाद 101 रन बनाए. वहीं, गुजरात के लिए शुभमन गिल ने नाबाद 104 रन बनाए.

गुजरात के खिलाफ हार के साथ ही आईपीएल 2023 में आरसीबी का सफर खत्म हो गया. अब एलिमिनेटर मैच में लखनऊ का सामना मुंबई से होगा. वहीं, पहले क्वालिफायर में गुजरात का मुकाबला चेन्नई से है. प्लेऑफ में चौथे स्थान में पहुंचने के लिए आरसीबी को हर हाल में यह मैच जीतना था, लेकिन कोहली की टीम ऐसा नहीं कर पाई और प्लेऑफ से बाहर हो गई.

RCB vs GT:   RCB vs GT: 

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धिारित 20 ओवर में 197 रन का लक्ष्य रखा. टीम की ओर से विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 गेंदो में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 101 नाबाद रन की शतकीय पारी खेली. हालांकि कोहली की नाबाद शतकीय पारी पर गुजरात के बल्लेबाज शुभमन गिल का शतक भारी पड़ गया. गुजरात को ओपनिंग बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने रनों का पीछा करते हुए 52 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को जीत दिलाई.

आरसीबी की इस हार के साथ मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया. वहीं मैच गंवाने के बाद विराट कोहली काफी खफा दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि विराट कोहली मैच के बाद गुस्से वाला रिएक्शन दे रहे हैं.

RCB vs GT:  इस मैच में गिल ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया और टीम को जीत दिलाई. यह इस आईपीएल सीज़न शुभमन गिल के बल्ले से लगातार दूसरा शतक निकला. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में भी उन्होंने 101 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इसी के साथ गिल आईपीएल में बैक टू बैक दो शतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *