दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड के युवाओं को संदेश।

उत्तराखंड का युवा पलायन करने को मजबूर है, रोजगार की खोज में अपना घर छोड़कर दूसरे राज्यों में जाने को मजबूर है।

आम आदमी पार्टी कि सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करेगी और बिना रिश्वत के सरकारी नौकरी देगी।

दिल्ली में बीते कुछ सालों में हमने 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया है।

दिल्ली की तरह बड़े स्तर पर नए स्कूल अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक उत्तराखंड में बनाएंगे।

उत्तराखण्ड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अध्यत्मिक राजधानी बनाएंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा इससे 100000 नई सरकारी नौकरियां पैदा होंगी।

इससे ना केवल यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि जो युवा पलायन कर चुके हैं वह भी वापस आकर यह रोजगार कर पाएंगे।

जब तक युवाओं को रोजगार नहीं मिलता सभी को हर महीने ₹5000 बेरोजगारी भत्ता देंगे।

बीजेपी कांग्रेस में बारी-बारी से प्रदेश में राज किया और यह आगे भी कुछ नहीं करने वाली।

एक मौका आम आदमी पार्टी को दीजिए हम अपने वादे पूरे करके दिखाएंगे और उत्तराखंड की पहली ईमानदार सरकार बनाएंगे।

5 साल में हम इतने अधिक काम करेंगे कि 5 साल बाद आप दूसरे पार्टियों को भूल जाओगे।

14 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाकर आम आदमी पार्टी की सरकार को बनाइए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *