कोरोना के खौफ ने फिका किया न्यू ईयर का जश्न, कैंसिल हो रही होटल बुकिंग

नया साल आने वाला है। लोग साल 2022 के स्वागत को लेकर उत्साहित हैं। नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए तरह तरह की प्लेनिंग कर रहे हैं। कोई नए साल के मौके पर पार्टी करने वाला है तो कोई नए साल पर बाहर घूमने का प्लान बना रहा है। लेकिन साल 2022 के अंत तक कोरोना नए साल को जश्न फीका करता हुआ दिखाई दे रहा है।

वर्ष 2022 की विदाई और वर्ष 2023 के आगमन में अब चंद दिन ही बाकी हैं। ऐसे में मसूरी व नैनीताल समेत उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में नए साल के स्वागत की तैयारी है। सैलानी भी देवभूमि की वादियों में नए साल का जश्न मनाने के लिए उत्साह के साथ बुकिंग करा रहे हैं। लेकिन साल 2023 के आगाज के साथ कोरोना की दस्तक ने चिंता बढ़ा दी है और पर्यटक होटल बुकिंग कैंसल करवा रहे हैं। हालांकि कोरोना को लेकर सरकार सतर्क है।

कोरोना खत्म होने के बाद बमुश्किल पटरी पर आए पर्यटन कारोबार को नए साल के जश्न से ठीक पहले कोरोना के नए वेरिएंट ने फिर झटका दिया है। इसकी वजह से नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों के होटलों में एडवांस बुकिंग का सिलसिला थम गया है। जिले के रामगढ़ क्षेत्र के होटल, होम स्टे में 10 फीसदी एडवांस बुकिंग रद्द हो चुकी है।

थर्टी फस्ट का जश्न मनाने और नए साल का स्वागत करने के लिए देश भर से बड़ी संख्या में सैलानी नैनीताल, भवाली, भीमताल, रामगढ़, मुक्तेश्वर, सातताल, नौकुचियाताल और कैंची धाम आदि क्षेत्रों में पहुंचते हैं। कोरोना काल के बाद यह दूसरा मौका था जब नवंबर मध्य से ही नैनीताल और आसपास के होटलों में थर्टी फस्ट के लिए एडवांस बुकिंग होने लगी थी। 15 दिसंबर तक साठ फीसदी होटलों में एडवांस बुकिंग हो चुकी थी। इसी बीच चीन और कुछ अन्य देशों में कोरोना का नया वेरिएंट सक्रिय हो गया और केंद्र से लेकर राज्य सरकारें तक अलर्ट मोड पर आ गईं। मास्क और सामाजिक दूरी को अनिवार्य कर दिया गया।

 

One thought on “कोरोना के खौफ ने फिका किया न्यू ईयर का जश्न, कैंसिल हो रही होटल बुकिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *