Election: विचारधारा और उम्मीदवारों के मामले में कांग्रेस दिवालिया है- ज्योतिरादित्य सिंधिया

Election: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और गुना से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए विचारधारा और उम्मीदवारों के मामले में दिवालिया हो चुकी है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के अशोकनगर में कैंपेने के लिए पहुंचे थे, गुना लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने यादवेंद्र सिंह यादव को मैदान में उतारा है। साल 2019 के चुनावों में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में बीजेपी उम्मीदवार के. पी. यादव से 1.21 लाख से ज्यादा वोटों से हार गए थे।

पिछली बार गुना से चुनाव हारने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया 2002 से चार बार इस सीट से जीत चुके थे, साल 2020 में वो बीजेपी में शामिल हो गए थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि “कांग्रेस पूरी तरह से दिवालिया हो गई है। विचारधारा के रूप में दिवालिया हो गई है। मानव संसाधन के रूप में दिवालिया हो गई है और अब प्रत्याशियों के रूप में भी दिवालिया हो चुकी है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *