स्वर्गाश्रम, लक्ष्मण झूला घूमने आए पर्यटको का गरुड़ चट्टी पुल के पास कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 80 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए , 71 पर्यटक हैं। जो अलग-अलग शहरों से लक्ष्मण झूला घूमने के लिए आए हुए थे। वहीं नो स्थानीय लोगों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कुल मिलाकर 80 लोग स्वर्गाश्रम क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी लोगों की जानकारियां जुटाई जा रही हैं। उनके संपर्क में आए हुए लोगों का भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है ।वहीं स्थानीय लोगों को होमको रन टाइन करने के आदेश प्रशासन द्वारा दे दिए गए हैं। वही बाहर से आए हुए पर्यटक को से संपर्क किया जा रहा है। जो लोग अभी ऋषिकेश में हैं। उनको कोरोनटाइन होने की सलाह दी जा रही है। जो अपने घर का चले गए उनके फोन नंबर से उनसे संपर्क किया जा रहा है। ताकि वह घर पर ही होम कोरोनटाइन हो जाएं ।लगातार स्वर्गाश्रम ,राम झूला, लक्ष्मण झूला क्षेत्र में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है ।लोग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। पुलिस द्वारा लगातार एलाउंसमेंट के जरिए लोगों को मास्क पहनने की और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की चेतावनी देने के बावजूद भी लोग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।