खुल गया कॉर्बेट का बिजरानी जोन, पहले ही दिन पर्यटकों ने किया लेपर्ड का दीदार

रामगनगर. 30 जून को मॉनसून सीजन में पर्यटकों के लिए बंद हुआ बिजरानी जोन पर्यटको कें लिए खोल दिया गया है. जोन के खुलने पर पर्यटकों में काफी उत्सुकता देखी गई. पहले दिन पहली पाली में काफी संख्या में पर्यटक जुटे. देश के विभिन्न हिस्सों से आए ये पर्यटक बाघ और तेंदुआ देखने के लिए रोमांचित नजर आए. पर्यटकों ने पहले ही दिन यहां रेयर साइटिंग वाले लेपर्ड का भी दीदार किए. आज सुबह 6बजकर 30मिनट पर इस बिजरानी गेट को पर्यटको के लिए खोल दिया गया. इस ज़ोन में 30 जिप्सियां सुबह की पाली में और 30 जिप्सियां शाम की पाली में पर्यटकों को सफारी पर लेकर जाती है। वहीं आज से इस ज़ोन में नाईट स्टे की गतिविधियां भी शुरू हो गयी है. इस जोन में 7 कमरे है जो सभी 15नवंबर तक के लिए पैक है. इसके साथ ही आज से ढेला व झिरना ज़ोन में भी नाईट स्टे सुविधा शुरू हो चुकी है। वही सुबह की पाली में इस जोन में जाते हुए पर्यटक काफी उत्साहित दिखे,उन्होंने कहा कि हम लकी है कि हम इस मानसून सत्र के बाद खुलने पर इसमें भ्रमण पर जा रहे है,उन्होंने कहा कि हम पार्क में वन्यजीवों के साथ ही जैवविविधता से भी रूबरू होना चाहते है। और कुछ पपर्यटकों ने कहा कि हम टाइगर या अन्य वन्यजीवों को देखना चाहते हैं। मौके पर पहुंचे सीटीआर के निदेशक धीरज पांडे ने कहा कि हमारे द्वारा पर्यटकों की नाइट स्टे और डे सफारी के लिए सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी,वही रास्तों को भी दुरुस्त कर लिया गया है और भी कई रास्ते हैं जिनको सही कराने का कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *