सीएम धामी पहुंचे केदारनाथ धाम, यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा, साथ ही पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा

6 मई से केदारनाथ यात्रा का आगाज़ हो रहा है, जिसको लेकर तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है। यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने आज सीएम पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ धाम पहुंचे। सीएम धामी आज केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए चारधाम यात्रा संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कालीमठ घाटी के कोटमा हैलीपैड पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। सीएम धामी सिद्धपीठ कालीमठ के लिए रवाना हुए, जहां वे सिद्धपीठ कालीमठ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। सीएम धामी के साथ केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत भी मौजूद हैं। बता दें कि आगामी छह मई को केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कपाट खुलने पर केदारनाथ दौरे पर आ सकते हैं। चारधाम यात्रा और पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि अभी तक प्रधानमंत्री का कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं मिला है, लेकिन यदि वह आते हैं तो शासन-प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी हैं। वहीं धामी के केदारनाथ दौरे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छह मई को केदारनाथ धाम आगमन की संभावनाओं से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *