CM Dhami News : दिल्ली में सीएम धामी की पीएम मोदी से मुलाकात, इन मुद्दों पर चर्चा

CM Dhami News : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं और आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान चारधाम की व्यवस्थाओं के साथ ही कई अहम मुद्दों को लेकर लगभग डेढ़ घंटे तक चर्चा की। इसके साथ ही सीएम धामी आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात करके हवाई सेवाओं के विस्तार को लेकर चर्चा करेंगे।

सीएम धामी ने आज पीएम मोदी से मुलाकात की और प्रदेश के विकास कार्यों और चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर पीएम को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विकास में उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।  सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम का प्रसाद, गंगा तुलसी, गंगोत्री यमुनोत्री, अलकनंदा और मंदाकिनी का गंगाजल के साथ ही रुद्राक्ष की माला भी भेंट की।

CM Dhami News :

CM Dhami News : 

इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी को चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं के बारे में बताते हुए कहा कि इस साल रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु चारों धाम के दर्शन के लिए आ रहे हैं और केंद्र सरकार के सहयोग से जोशीमठ में राहत कार्य किए जा रहे हैं। जिसके बाद प्रधानंमत्री ने जोशीमठ को लेकर हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय संपर्क  योजना के तहत राज्य में वायु सेवाओं में वृद्धि की जा रही है और हवाई सेवाओं के विकास के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से कई मामलों के शीघ्र निस्तारण का अनुरोध भी किया।

CM Dhami News : सीएम धामी ने पीएम मोदी से राज्य में इन्वेस्टर समिट के उद्घाटन के लिए उन्हें आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि अगले 5 सालों में सकल घरेलू उत्पाद को 5.5 लाख करोड़ करने का लक्ष्य और शहरी क्षेत्रों के विकास के अन्तर्गत लगभग 5 से 7 नये शहर विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही आज सीएम धामी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात करेंगे और राज्य में जौलीग्रांट, पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के साथ ही पिथौरागढ़, चिन्यालीसौड़, गौचर के लिए हवाई सेवा शुरू करने पर चर्चा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *