New Delhi: पूर्व कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा और एक्टर शेखर सुमन बीजेपी में शामिल

New Delhi: लोकसभा चुनावों के बीच पूर्व कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा और एक्टर शेखर सुमन  बीजेपी में शामिल हो गए। कांग्रेस के मीडिया विभाग की पूर्व नेशनल कोऑर्डिनेटर राधिका ने पार्टी के छत्तीसगढ़ कार्यालय में एक नेता के साथ विवाद के कुछ दिनों बाद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे इस्तीफे में, उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें अयोध्या के राम मंदिर जाने के लिए पार्टी में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। राधिका और सुमन दोनों, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और राष्ट्रीय मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी समेत कई नेताओं की मौजूदगी में नई दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में पार्टी में शामिल हुए।

भाजपा नेता राधिका खेड़ा ने कहा कि “आज मैं अगर आपके समक्ष यहां बैठी हूं तो वो सिर्फ इसीलिए क्योंकि छत्तीसगढ़ में मोदी जी की गारंटी की सरकार है, जिसके संरक्षण में मैं आज यहां पहुंच पायी। वरना जिस तरीके से राम भक्त होने के लिए, रामलल्ला के दर्शन करने के लिए, कौशल्या माता की धरती पर जो मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया और जिस तरिके का सुलूक किया गया मैं आपके पास नहीं पहुंच सकती, अगर मुझे भारतीय जनता पार्टी की सरकार का, मोदी जी की सरकार का संरक्षण वहां नहीं मिलता। लगातार जिस तरीके से हिंदु होने का, एक सनातनी लड़की होने का, रामभक्त होने की मुझे सजा मिलती आयी है कांग्रेस पार्टी में, लगातार मैं सहती आयी थी।”

इसके साथ ही भाजपा नेता शेखर सुमन ने कहा कि “अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत ये भी काम किया जाये और मैं बहुत खुश हूं कि ये फैसला मैंने लिया है और दिल से लिया है। ज्यादा दिमाग इसमें नहीं लगाया है। यहां मैं एक बहुत ही साधारण सा इंसान हूं आपके जैसा, कमजोरियों से भरा, लेकिन हर क्षण अपने को सुधारने की कोशिश करता हुआ।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *